बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड, और जनता का विश्वास क्या कमल को दुबारा खिला पायेगा।


 तमाम टीवी डिबेट में विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं कि योगी सरकार ने 5 साल में किया ही क्या है..? कौन सा काम उनका पूरा हुआ, वह बता क्यों नहीं रहे..?

 प्रवक्ता वहां जो नोकझोंक करते हैं वह बहस इतनी फूहड़ हो जाती है कि श्रोता, दर्शक ठीक से सुन भी नहीं पाते हैं...

 तो लीजिए भाजपाइयों ने योगी सरकार के 5 साल में किए गए कामों के बारे में जो दावा किया है वह मैं यहां दे रहा हूं... उनके इस दावे का जो बिंदु गलत लगे उसे बता दीजिएगा.. अविलंब मैं उसे काट दूंगा,,, बताइएगा जरूर....


योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड : पांच साल बेमिसाल...


🙌 हिंदुत्व:


📌 अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण

📌 वैदिक नगरी के रूप में अयोध्या का भव्य विकास

📌 प्रयागराज में दिव्य और भव्य कुंभ का सफल आयोजन

📌 प्रतिवर्ष अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव का आयोजन 

📌 प्रतिवर्ष दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान

📌 अयोध्या में रामलीला का भव्य आयोजन

📌 कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

📌 यूपी के सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने का आदेश

📌 सदियों से बंद पड़े अक्षयवट और सरस्वती कूप को श्रद्धालुओं के लिए खोला

📌 काशी विश्वनाथ धाम का भव्य विकास

📌 मथुरा में भव्य कृष्ण जन्मोत्सव और बरसाना में भव्य रंगोत्सव का आयोजन

📌 रामायण सर्किट के तहत चित्रकूट और श्रंगवेरपुर का विकास

📌 कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण

📌 कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों की अनुदान राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी गयी।

📌 इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलकर पुनः उसका पौराणिक नाम प्रयागराज और अयोध्याजी किया

📌 धार्मिक स्थलों के आस पास मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध

📌 विश्वविख्यात प्रयागराज-2019 कुंभ की यूनेस्कों के साथ ही दुनिया ने सराहना की

📌 ग्लोबल इन्साइक्लोपीडिया आफ रामायण पर आधारित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्र्रीय स्तर के सेमिनार आयोजित किये गये 

📌 महाभारत सर्किट के अंतर्गत महाभारत से जुड़े स्थलों का विकास  

📌 प्रदेश के सभी जनपदों में दो-दो गोवंश संरक्षण केंद्रों की स्थापना 

📌 बेसहारा गोवंशों के लिए कार्पस फंड की व्यवस्था की गयी


🙌 किसान:


📌 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ

📌 सरकार द्वारा 435 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की खरीद की गई और किसानों को 79,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया

📌 45.5 लाख से अधिक गन्ना किसानों को 1.35 लाख करोड़ से अधिक का भुगतान

📌 3.5 लाख करोड़ से अधिक का फसल ऋण वितरण

📌 3.77 लाख हेक्टेयर से अधिक अतिरिक्त सिंचाई क्षमता में वृद्धि

📌 निराश्रित गैवंशों के लिए आश्रय स्थल

📌 गौवंशों के पलकों को प्रति गौवंश प्रति माह 900₹ की सहायता

📌 एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद करने वाला प्रदेश

📌 कोरोना कालखंड में 378 लाख मीट्रिक टन खाद्यान की खरीद की गयी

📌 उत्तर प्रदेश किसान समृद्ध आयोग का गठन करके 1.80 करोड़ से अधिक किसानों में क्रडिट कार्ड बांटे गए

📌 20 नये कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना की गयी

📌 45 कृषि उत्पाद मंडी शुल्क से मुक्त की गई

📌 मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 500 करोड़ का बजट बनाया गया

📌 मंडी शुल्क में 1 प्रतिशत की कमी की गयी

📌 भारत सरकार ने योगी सरकार को 2 करोड़ रुपये के कृषि कर्मण पुरस्कार से पुरस्कृत किया 

📌 मछली पालन के लिए ठेका की अवधि तीन वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष कर दी गयी


🙌 सबका साथ सबका विकास:


📌 हर घर नल से जल योजना के तहत 30 हजार ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की योजना लागू की गई है 

📌 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 42 लाख से अधिक घरों का निर्माण 

📌 मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1,08,495 आवासों का निर्माण 

📌 बिजली की हर गांव, हर घर में पहुँच,, बिजली का दाम आधा किया।

📌 1.21 लाख से अधिक गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति


🙌 कोरोना प्रबंधन:


📌 निःशुल्क कोविड जांच, निःशुल्क टीकाकरण और निःशुल्क उपचार 

📌 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाने वाला देश का पहला राज्य 

📌 2.75 लाख COVID परीक्षण प्रतिदिन करने वाला पहला राज्य 

📌 COVID जाँच के लिए 234 प्रयोगशालाएं 

📌 1.8 लाख कोविड बेड्स की उपलब्धता 

📌 555 ऑक्सीजन संयंत्र स्वीकृत, 392 कार्यशील 

📌 वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने यूपी सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की


🙌 स्वास्थ्य:


📌 59 जिलों में से प्रत्येक में कम से कम 1 क्रियाशील मेडिकल कॉलेज 

📌 35 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण

📌 पीपीपी मॉडल पर 16 जिलों में शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज

📌 गोरखपुर व रायबरेली में एम्स का संचालन 

📌 पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस की गंभीर बीमारी में 95% कमी

📌 इंसेफेलाइटिस से मुकाबला करने के लिए 38 से अधिक अस्पतालों में अलग वार्ड बनाए

📌 6 नए सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल ब्लॉक की स्थापना

📌 अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण

📌 गोरखपुर में गुरू गोरक्षनाथ आयुष चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण


🙌 इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट:


📌 दिल्ली से वाराणसी वाया अयोध्या बुलेट ट्रेन प्रस्तावित

📌 लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, सहारनपुर, बरेली, झांसी, मुरादाबाद और अलीगढ़ में 20,000 करोड़ रुपये की स्मार्ट सिटी योजना का क्रियान्वयन 

📌 अमृत योजना के तहत प्रदेश के 60 शहरों में पेयजल, सीवरेज व नगरीय यातायात के लिए कार्य किये जा रहे 

📌 21 से अधिक बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू करवाया और उनकी पेराई क्षमता वृद्धि का काम किया

📌 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य

📌 46 वर्षों से लंबित बाणसागर परियोजना पूर्ण

📌 डिफेंस कॉरिडोर

📌 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

📌 फिल्म सिटी

📌 एशिया का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट

📌 एशिया का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर

📌 अमेठी में AK-203 राइफल निर्माण की फैक्ट्री

📌 बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

📌 पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

📌 गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

📌 गंगा एक्सप्रेसवे

📌 दिल्ली मेरठ 14 लेन का एक्सप्रेसवे

📌 दिल्ली मेरठ RRTS 

📌 कानपुर मेट्रो

📌 लखनऊ मेट्रो

📌 वाराणसी में रोप वे

📌 गोरखपुर मेट्रो

📌 आगरा मेट्रो

📌 झांसी मेट्रो

📌 गाजियाबाद मेट्रो

📌 नोएडा मेट्रो

📌 मेरठ मेट्रो

📌 लखनऊ में अत्याधुनिक प्रत्यक्ष कर भवन

📌 लखनऊ में अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय

📌 मथुरा में अत्याधुनिक बस टर्मिनल

📌 वाराणसी में 2 विश्वस्तरीय कैंसर हॉस्पिटल

📌 यूपी में 10 नए एयरपोर्ट संचालित

📌 13 अन्य एयरपोर्ट और 7 हवाई पट्टियों का विकास

📌 13 हजार किलोमीटर से अधिक नई सड़कों का निर्माण


🙌 गरीब कल्याण:


📌 हर वरिष्ठ नागरिक, विधवा, दिव्यांग और बेसहारा महिला को पेंशन का लक्ष्य 

📌 अब तक 90 लाख वृद्धों, दिव्यांगों, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को ₹500 मासिक पेंशन 

📌 शादी अनुदान योजना के तहत 1.52 लाख गरीब कन्याओं का विवाह, अनुदान राशि 51000 की गई

📌 7 लाख से अधिक गरीब कन्याओं की पढ़ाई के लिए कन्या सुमंगला योजना

📌 8.80 लाख पटरी दुकानदारों को कोरोना कालखंड में 1000₹ का पोषण भत्ता


🙌 रोजगार:


📌 82 लाख एमएसएमईज को 2,160 करोड़ रुपये का ऋण मिला है जिससे लगभग 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला

📌 4.5 लाख सरकारी पदों पर बेदाग भर्ती

📌 कोरोना कालखंड में दूसरे राज्यों से आए 40 लाख से अधिक श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा

📌 मनरेगा में 1.5 करोड़ श्रमिकों को 101 करोड़ से अधिक मानव दिवस का रोजगार दिया


🙌 उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश:


📌 भारत की जीडीपी में सर्वाधिक योगदान करने वाला दूसरा राज्य

📌 प्रदेश की अर्थव्यवस्था 10.90 लाख से बढ़कर 21.73 लाख करोड़ हो गयी

📌 ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा

📌 यूपी में 1.88 लाख करोड़ से अधिक का औद्योगिक निवेश

📌 इन्वेस्ट समिट में 4.68 लाख करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर

📌 कोरोना कालखंड में 56 हजार करोड़ का विदेशी निवेश प्रस्ताव प्राप्त

📌 यूपी में सैमसंग का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित

📌 नोएडा में पहले डेटा सेंटर का निर्माण

📌 यूपी में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई

📌 दूध उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है

📌 यूपी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा

📌 इसरो का RAC-S एकेडमिक सेंटर बन रहा 

📌 2030 तक 23.5 गीगावाट का सोलर हब प्रस्तावित


🙌 सुशासन:


📌 गुंडे माफियाओं की 2,000 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

📌 स्वामित्व योजना

📌 वारासत अभियान के तहत जमीन से जुड़े 8 लाख से अधिक मामलों का निस्तारण

📌 2013 के बाद यूपी में क्राइम रेट सबसे कम

📌 सभी 1,535 थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित

📌 दंगाइयों के खिलाफ कानून

📌 लव जिहाद, जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून

📌 प्रदेश में 213 नये थानों की स्थापना की गयी

📌 प्रदेश में ई-टेंडरिंग की व्यवस्था शुरू की गयी


🙌 डबल इंजन का दम:


📌 यूपी में पीएम जनधन योजना के तहत 7.53 करोड़ खाते खुले

📌 स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत यूपी में 14872 खाते स्वीकृत

📌 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत यूपी में 5,214 दावों को 104 करोड़ का भुगतान

📌 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत यूपी में 36,723 दावों को 734 करोड़ का भुगतान

📌 यूपी में 51.40 लाख लोगों को मिला अटल पेंशन योजना का लाभ

📌 मुद्रा योजना के तहत यूपी में 2.90 करोड़ लोगों को 1.50 लाख करोड़ से अधिक का ऋण दिया गया

📌 यूपी के 1.5 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त उज्जवला गैस कनेक्शन

📌 2.61 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण

📌 आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत यूपी के 1.2 करोड़ परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

📌 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से 25 लाख से अधिक माताएं हुई लाभान्वित

📌 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2.41 करोड़ किसानों के खातों में 30 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी गयी


🙌 शिक्षा:


📌 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयार के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा

📌 3 नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना

📌 194 राजकीय माध्यमिक विद्यालय और 51 राजकीय महाविद्यालय की स्थापना

📌 28 इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना

📌 26 पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थापना

📌 79 आईटीआई की स्थापना

📌 284 इंटर कॉलेज की स्थापना

📌 771 कस्तूरबा विद्यालयों की स्थापना

📌 1.35 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों का कायाकल्प

📌 प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को निशुल्क ड्रेस, जूते मोजे, स्कूल बैग और पुस्तकों का वितरण

📌 बालिकाओं के लिए स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा


साभार- 

और नया पुराने