उत्तर प्रदेश के दलबदलू नेता

बहराइच की एक BJP सांसद थीं सावित्रीबाई फूले 2014 में 4 लाख वोट से BJP की सांसद बनी थी फिर इसे भी स्वामी प्रसाद मौर्य जैसी गलत फेहमी होगई की में अपने दम पर जीत कर आई ओर फिर 2019 में मोदी जी के लिए उल ज़लुल बोलना शुरू और कांग्रेस ज्वाइन की ।#दिन_रात मीडिया में छाई रहीं ।रिज़ल्ट आया तो 34 हज़ार वोट और ज़मानत ज़ब्त ,उंसके बाद अबतक नही दिखी। बाकी उदित राज का तो पता है ही की वो आजकल कहा तीतर पकड़ रहा है । इसलिए स्वार्थी प्रसाद मौर्य जैसे लोकतंत्र के जेबकतरों के इधर उधर जाने से कोई फर्क नही पड़ता। ओर हा आएगा तो योगी ही। वो भी पहले से अधिक सीटों के साथ इसबार अयोध्या मन्दिर बनने ओर 370 हटने के बाद का चुनाव है बीजेपी को अतिरिक्त बोनस देकर शाबाशी देगा हिन्दू समाज ।इन मेंढकों जेबकतरों को नही पता कि योगी मोदी इनके दम पर नही बल्कि मोदी योगी के दम पर ये ये जीते थे। अतः इन फुके कारतूसों के इधर उधर गिरने से कोई झटका धमाका अगेरा वगेरा नही हुआ करते।
और नया पुराने