गौतम बुद्ध नगर भाजपा के जनक की अनदेखी आखिर क्यों?

गौतम बुद्ध नगर में लोकप्रिय नेता बीजेपी नेता आख़िर क्यो हो रही है अनदेखी:

गौतम बुध नगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के जनक कहे जाने वाले माननीय श्री नवाब सिंह नागर जी की पार्टी में अनदेखी की जा रही है उन्होंने विषम परिस्थितियों में पार्टी को पहचान दिलाने का काम किया जिला मुख्यालय सूरजपुर में बनवाने के लिए   संघर्ष  किए और जिला मुख्यालय सूरजपुर गौतम बुध नगर में ही बनवाया डीएनडी टोल फ्री कराने को लेकर अनेकों बार धरना प्रदर्शन किए कई बार जेल गए और इसका लाभ गौतम बुध नगर की जनता को दिलवाया आज पार्टी उन्हें हाशिए पर रख रही है और पार्टी चापलूस करो और धन के चक्कर में आकर ऐसे सरल स्वभाव के व्यक्ति को दरकिनार कर दूसरी पार्टियों से आए लोगों को तवज्जो दे रही है इससे भारतीय जनता पार्टी का नुकसान होगा अच्छे व्यक्तियों का भारतीय जनता पार्टी से विश्वास खत्म हो जाएगा


नवाब सिंह नागर सभी कार्यकर्ताओं के सुख दुख मैं हमेशा खड़े रहते है।



أحدث أقدم